खामगाव: सेवा कार्यो में अग्रसर लॉयन्स क्लब संस्कृति खामगांव द्वारा स्थानीय श्री लक्ष्मी माता मंदिर लक्कड़गंज खामगांव में सेवारत महाराज श्री सारंगधर भिसे इनका डॉ.मुकेश नाये इनके श्री हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया ।
मंदिर में दर्शन हेतु गए लॉयन सदस्य को पता चलते ही उन्होंने डॉ मुकेश नाये से संपर्क कर महाराज श्री सारंगधर भिसे इनका तुरंत दिनाँक १४ फरवरी को ऑपरेशन करवा लिया ।
मेडिकल फिटनेस से लेकर ऑपरेशन तक का सारा खर्च लॉयन्स क्लब संस्कृति खामगांव द्वारा किया गया ।
आज महाराज से भेंट हेतु गए तब महाराज ने सभी क्लब सदस्यों को शुभाशीष दिया ।
लॉयन्स क्लब संस्कृति द्वारा क्लब के अध्यक्ष लॉ सूरज बी अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए ऐसे सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे ऐसा मानस क्लब के सभी सदस्यों का है ।
भविष्य में भी नेत्र सेवा के क्षेत्र में लॉयन्स क्लब संस्कृति खामगांव द्वारा ऐसे सेवा कार्य होते रहेंगे ऐसा विश्वास क्लब के सभी सदस्यों ने जताया है ।।
मंदिर में दर्शन हेतु गए लॉयन सदस्य को पता चलते ही उन्होंने डॉ मुकेश नाये से संपर्क कर महाराज श्री सारंगधर भिसे इनका तुरंत दिनाँक १४ फरवरी को ऑपरेशन करवा लिया ।
मेडिकल फिटनेस से लेकर ऑपरेशन तक का सारा खर्च लॉयन्स क्लब संस्कृति खामगांव द्वारा किया गया ।
आज महाराज से भेंट हेतु गए तब महाराज ने सभी क्लब सदस्यों को शुभाशीष दिया ।
लॉयन्स क्लब संस्कृति द्वारा क्लब के अध्यक्ष लॉ सूरज बी अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए ऐसे सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे ऐसा मानस क्लब के सभी सदस्यों का है ।
भविष्य में भी नेत्र सेवा के क्षेत्र में लॉयन्स क्लब संस्कृति खामगांव द्वारा ऐसे सेवा कार्य होते रहेंगे ऐसा विश्वास क्लब के सभी सदस्यों ने जताया है ।।